दर्दनाक हादसा : सड़क किनारे खड़े सात युवकों को स्काॅर्पियाे ने कुचला, तीन की मौत

0
75

जालोर/सांचौर. जालोर जिले के सांचौर शहर में राेडवेज बस डिपाे के पास नेशनल हाईवे 68 पर दर्दनाक हादसा हुअा। यहां सड़क किनारे खड़े हाेकर बस का इंतजार कर रहे 7 युवकों को बेकाबू स्कार्पियो ने कुचल िदया। इनमें से 3 की ताे माैके ही माैत हाे गई, जबकि 4 घायल हैं।

स्काॅर्पियाे सवार 6 लाेगाें में चार घायल हुए, जबकि दाे माैके से फरार हाे गए। सूचना मिलने पर सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची अाैर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार स्काॅर्पियाें तेज गति में थी अाैर नेशनल हाईवे पर चार रास्ता की तरफ से बेकाबू हाेकर अचानक अाई।

सड़क पर खड़े युवक कुछ समझते अाैर इधर-उधर भागते उससे पहले ही उसने सभी काे चपेट में ले लिया। सड़क किनारे खड़े युवकाें में काराेला निवासी सुरेश, जाखल निवासी किशोर बिश्नोई, सिवाड़ा निवासी रमेश साेनी अाैर अारवा निवासी रामलाल शामिल है। सुरेश की हालत गंभीर है। स्काॅर्पियाे में सवार बलवाना निवासी सुरेश भागीरथ, सरनाऊ निवासी अशोक बिश्नोई, काेटड़ा निवासी दिनेश बिश्नोई अाैर धनेरिया निवासी
शैतान बिश्नोई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here