कनाडा : पाकिस्तान में हिंदू नाबालिग बच्चियों के जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन

0
111

मिसिसॉगा. कनाडा में आकर बसने वाले पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों ने शनिवार को मिसिसॉगा सेलेब्रेशन स्कॉयर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि पाक सरकार देश में जबरन नाबालिग हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर रोक लगाए। न्यूज एजेंसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

 

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया कि सरकार उन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो धर्म का इस्तेमाल निर्दोष लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के लिए करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सिंध में रहने वाले हिंदू मुसीबत में हैं। इन दिनों वहां जबरन धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ रहे हैं।

 

प्रदर्शनकारियों ने कई पोस्टर भी दिखाए

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘नाबालिग हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाए पाकिस्तान’, ‘पाकिस्तान अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बंद करो’, ‘पाकिस्तान हिंदू बच्चियों के अपहरण पर रोक लगाए’ जैसे लिखे कई पोस्टर भी दिखाए। वे ‘हमें न्याय चाहिए’ का नारा भी लगा रहा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here