पलामू. पंडवा के लोहड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब रहा।
एक बाइक पर सवार थे तीनों
मृतक की पहचान 11वीं के छात्र देवकुमार शर्मा के रूप में की गई है। देव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दोनों घायलों की पहचान आकाश कुमार रजक व अंकेश मेहता के रूप में की गई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। देवकुमार नावा बाजार थाना क्षेत्र के दमारो का रहनेवाला था। सुबह वो अपने दोनों दोस्तों के साथ मेदिनीनगर की ओर जा रहा था। आकाश कुमार रजक हाल में 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाया था।
हेलमेट पहनी होती तो बच जाती जान
उधर, हादसे की सूचना के बाद पंडवा थाना प्रभारी अभीजीत गौतम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीनों बाइक सवारों में किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। उन्होंने बताया कि देवकुमार ही बाइक चला रहा था। अगर उसने हेलमेट पहनी होती तो शायद उसकी जान बच जाती।