पटना. राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया। रामकृष्णा नगर इलाके में बदमाश कमरा तलाश करने के बहाने घर में घुसे आए और फिर पूरे परिवार को बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक लूटपाट की। अपराधी 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के बारे में पीड़ित हरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने दरवाजा खटखटाया। वह किराए का कमरा खोजने के बहाने घर में घुसा। दो मिनट बाद पांच और युवक पहुंच गए। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और घर में मौजूद सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। अपराधी करीब 50 मिनट तक लूटपाट करते रहे।
उन्होंने बताया कि वारदात के समय घर में उनकी पत्नी, तीन बेटी और एक बेटा था। बदमाशों के भागने के बाद महिलाओं ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने आकर घर का दरवाजा खोला। इसके बाद फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।