पटना. पालीगंज के दुल्हिन बाजार में पढ़ाई करके घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पड़ा और लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला दो-तीन दिन पहले का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेल्हौरि बाग निवासी एक युवक अक्सर लड़की से छेड़खानी करता था। दो दिन पहले युवक लड़की का पीछा करते गांव तक पहुंचा और उसके साथ बदसलूकी की। ग्रामीणों ने लड़की के साथ गाली-गलौज करते युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि अब तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जाएगी।