Maruti की इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, बनीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

0
11

भारतीय बाजार में किफायती कीमत और बेहतर माइलेज के कारण मारुति सुजुकी की कारों का एक अलग ही क्रेज है। हाल ही में ऑटो कंपनियों ने नवंबर 2024 में बिकने वाली कारों के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें मारुति बलेनो ने सभी को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।

Car Sales Report के अनुसार, नवंबर 2024 में मारुति बलेनो की 16,293 यूनिट बिकीं, जो कि सभी कारों में सबसे ज्यादा है। इसके बाद हुंडई क्रेटा की 15,452 यूनिट्स बिकीं, जबकि टाटा पंच को भी 15,435 ग्राहकों ने पसंद किया
इंजन

PunjabKesari
Maruti Baleno में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90PS का पावर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका CNG मॉडल समान इंजन के साथ 77.5 PS का पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे वेरिएंट के अनुसार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, 6 एयरबैग, ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here