- दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचक्रोशी मार्ग पर काशी की विभूतियों और हजारों छात्र-छात्राओं के साथ काशी की परंपरा के अनुसार तीसरे पड़ाव रामेश्वर में पौधरोपण करेंगे।
पीएम मोदी भाजपा के सदस्यता अभियान के साथ 27 लाख पौधों को लगाने के अभियान की शुरुआत भी करेंगे। पौधारोपण में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे उनके साथ होंगे।
तकरीबन 75 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में हर 100-100 मीटर पर पौधारोपण किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा की देखरेख में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उधर, शुक्रवार को डीएम सुरेंद्र सिंह व सीडीओ गौरांग राठी ने सभास्थल और हेलीपैड निर्माण स्थल का अवलोकन किया।
मंदिर के पुजारी अन्नू तिवारी ने आवास विकास प्राधिकरण द्वारा विगत वर्षों से कराए गए घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की। इस पर उन्होंने जांच का आश्वासन दिया।
- पौधरोपण अभियान के प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि छह जुलाई को प्रधानमंत्री के साथ 11 हजार पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक गांव में 20 लोगों की टीम बनाई गई है। पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।उधर, पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद प्रदेश सरकार ने लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली संभावित परियोजनाओं की रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी के पहले काशी आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी है। इसमें लघु काशी के स्वरूप में पंचक्रोशी मार्ग पर स्वागत किया जाएगा।