पीएम नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से ‘मन की बात’ करने वाले हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 95वां संस्करण है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। मोदी ने पिछली बार 30 अक्टूबर को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था।’मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडिया के पूरे नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को डीडी समाचार, नरेंद्र मोदी ऐप पर भी सुना जा सकेगा। हिंदी में प्रसारण के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।
पीएम मोदी ने पिछले कार्यक्रम में पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली और प्रकृति संरक्षण पर जोर दिया था। मोदी ने कहा था कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भारतीय समाज में है। मोदी ने कहा था कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हमारे समाज के कण-कण में समाई हुई है और हम इसे महसूस कर सकते हैं। देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो पर्यावरण की सुरक्षा में अपना जीवन व्यतीत करते हैं।