प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल टीचर रासबिहारी मनियार का निधन हो गया है. यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने अपने विद्यालय के शिक्षक के निधन पर शोक जताया और ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी. पीएम मोदी ने कहा कि उनके जीवन को बनाने में रासबिहारी मनियार का अहम योगदान रहा है और वह निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अपने विद्यालय के शिक्षक रासबिहारी मनियार के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ है. मेरे जीवन को बनाने में उनका अमूल्य योगदान है. मैं जीवन के इस पड़ाव तक उनके साथ जुड़ा रहा हूं और एक छात्र के रूप में मुझे जीवनभर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का संतोष है.
મારી શાળાના શિક્ષક રાસબિહારી મણિયારના અવસાનના સમાચાર સાંભળી ખૂબ જ વ્યથિત છું.
મારા ઘડતરમાં તેમનો અમૂલ્ય ફાળો છે. હું જીવનના આ પડાવ સુધી તેમની સાથે જોડાયેલો રહ્યો અને એક વિદ્યાર્થી હોવાના નાતે મને સંતોષ છે કે જીવનભર મને તેમનું માર્ગદર્શન મળતું રહ્યું. pic.twitter.com/QmlJE9o07E
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2022
प्रधानमंत्री ने अपने शिक्षक को याद करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने 18 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शिक्षक को सम्मानित करते हुए देखे जा सकते हैं. पीएम माला पहनाकर रासबिहारी मनियार को सम्मानित करते हैं और इसके बाद चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेते हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच रिश्ता काफी गहरा रहा है.
દિવંગત આત્માની શાંતિ માટે પ્રાર્થના….
ૐ શાંતિ: || pic.twitter.com/Fazj1uMEin
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2022