नतीजे : पीएनबी को अप्रैल-जून तिमाही में 1019 करोड़ रुपए का मुनाफा, प्रोविजनिंग 65% कम हुई

0
76

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को अप्रैल-जून तिमाही में 1,018.63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही में 940 करोड़ रुपए और इस साल जनवरी-मार्च में 4,749.64 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। एनपीए की प्रोविजिनिंग सालाना आधार पर 65% और तिमाही आधार पर 80% कम हुई है। बैंक ने शुक्रवार को नतीजे घोषित किए।

ग्रॉस एनपीए 16.49%, नेट एनपीए 7.17% पर आया

पीएनबी की आय बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपए हो गई है। अप्रैल-जून 2018 में 15,072.41 करोड़ रुपए थी। ग्रॉस एनपीए 18.26% से घटकर 16.49% रह गया है। नेट एनपीए 10.58% के मुकाबले 7.17% पर आ गया है।

फरवरी 2018 में नीरव मोदी के घोटाले के खुलासे के बाद पीएनबी को दूसरी बार प्रॉफिट हुआ है। पहली बार 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 246.51 करोड़ का मुनाफा हुआ था। लेकिन, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक फिर से घाटे में आ गया था।

पीएनबी के शेयर में 3% बढ़त
बीएसई पर शेयर 2.95% तेजी के साथ 68 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 3.18% चढ़कर 68.15 रुपए पर कारोबार खत्म किया। बैंक ने शेयर बाजार में कारोबार के दौरान नतीजे घोषित किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here