पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज

0
60

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अमृतसर आए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे और यहां उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल कुंवर विजय प्रतार सिंह को पार्टी ज्वॉइन कराने आए थे। उन्हें पार्टी का हिस्सा बनाने के बाद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की और चुनाव पर खुलकर बात की।

केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर पंजाब में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीती तो मुख्यमंत्री पद का दावेदार सिख बिरादरी से ही होगा। वो ऐसा चेहरा होगा, जिस पर पंजाबियों को नाज होगा। समय आने पर इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। कुंवर किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, यह पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अभी पार्टी ज्वॉइन की है। जल्दी ही उनकी भूमिका निर्धारित कर दी जाएगी।

कुंवर बोले- पंजाब में माफिया का राज हो गया है

आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने के बाद पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि पंजाब में नए बदलाव की शुरुआत हो गई है। मैं पटना साहिब की धरती से आया हूं और गुरु नगरी में सेवा करना मेरा सौभाग्य है। बेअदबी मामले की जांच मेरे लिए बहुत अहम थी, लेकिन पंजाब में अब माफिया का राज हो गया है। बेअदबी के दोषी ही सरकार से मिले हुए हैं। इसलिए मुझे जांच से अलग कर दिया गया।

अकाली बोले- सिख विरोधी रहा है केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल सोमवार दोपहर को जैसे ही श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर पर उतरे, अकाली दल ने उन्हें काले झंडे दिखाए। कांग्रेसियों ने गो-बैक के नारे लगाए। जब केजरीवाल की गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए बाहर सड़क पर आया तो अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे फहराकर केजरीवाल मुर्दाबाद, आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान अकालियों ने कहा कि केजरीवाल की नीतियां पंजाब और सिख पंथ विरोधी हैं। इसलिए केजरीवाल को पंजाब में सफल नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि वह हमेशा ही सिख विरोधी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here