सियासत / अब भाजपा में आकर जींद- मेवात में देंगे मजबूती, 19 में से इनेलो के पास बचे सिर्फ 11 विधायक

0
92

  • CN24NEWS-26/06/2019
  • इनेलो में रहते ढुल और जाकिर 57 महीनों में सरकार से पूछ चुके थे 400 सवाल

चंडीगढ़. नूंह और जुलाना के विधायक परमिंद्र ढुल और जाकिर हुसैन इनेलो में रहते हुए सरकार से 400 सवाल कर चुके हैं, लेकिन मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने उन्हें भाजपा जॉइन कराई, ताकि पार्टी को जींद और नूंह में और मजबूती मिले। हालांकि ये सवाल जनता से जुड़े ही थे। इनमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, किसान, नहरी पानी, सड़क, शिक्षा, खेल आदि प्रमुख सवाल हैं। दोनों पूरी तैयारी से सदन में आते थे और सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश की। बता दें कि दोनों विधायक एलएलबी पास हैं। इनके पूर्वज पूर्व की सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

इनेलो ने जब वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब 19 विधायक चुनाव जीते थे। सदन में विपक्ष का पद इनेलो के पास था। अब 11 बचे हैं, जिनमें से विधायक नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक, पिरथी सिंह नंबरदार जेजेपी का समर्थन कर रहे हैं।

इनका मामला फिलहाल विधानसभा स्पीकर के पास लंबित है, जबकि रणबीर सिंह गंगवा, केहर सिंह रावत, बलवान सिंह दौलतपुरिया, जाकिर हुसैन और परमेंद्र ढुल ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। फिरोजपुर झिरका के विधायक नसीम अहमद कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। पेहवा से विधायक जसविंद्र सिंह संधू और जींद के विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा का निधन हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here