अहमदाबाद- मुंबई के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट समयानुसार पूरा करने के लिए भारत के साथ जापान सरकार भी प्रयासरत है। भारत और जापान के बीच हुए समझौते के अनुसार जापान भारत को 24 बुलेट ट्रेन देगा इनमें से 6 बुलेट ट्रेनों को मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही तैयार (एसेंबल) किया जाएगा।
नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि जापान सरकार के सहयोग से 1.10 लाख करोड़ रुपए खर्च से अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।
1380 में से 537 हैक्टेर जमीन का अधिग्रहण हुआ
- जिसमें से 81 फीसदी हिस्सा जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जायका) देगा, जबकि बचा हुआ 19 फीसदी मतलब 20500 करोड़ का खर्च भारत सरकार करेगी जिसमें से बुलेट ट्रेन के कोच तैयार किए जाएंगे।
- एनएचएचआरसीएल के अधिकारियों ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जरूरी अधिकांश जमीन अधिग्रहण का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, ऐसी संभावना है।
- अभी तक प्रोजेक्ट के लिए जरूरी कुल 1380 हैक्टेर जमीन में से 39 फीसदी मतलब 537 हैक्टेर जमीन का अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है।