फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद देर से पहुंची, जिसकी वजह से लोगों ने फायर ब्रिगेड का इंतजार न करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. लोग खुद भी पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे. देखते ही देखते आग बढ़ गई. कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. अभी तक करीब 7 से 8 गाड़ियां फायर ब्रिगेड के लग चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग इतनी भयंकर लगी है कि कई किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं शहर में नजर आ रहा है.न्यू मायापुरी सुभाष नगर गली नंबर 2 इलाके वाले घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. आग की लपटें धीरे-धीरे अपने आस-पास वाली इमारतों को भी चपेट में ले रही है. ऊन वेस्ट का गोदाम होने के कारण आग थम नहीं रही. आग लगने से इलाका में भी अफरा-तफरी मची हुई है. आग इतनी भीषण है कि अभी तक उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.