पंजाब के पठानकोट में पहाड़ीपुर चौकी पर 2 संदिग्ध देखे गए। जिस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद दोनों पाकिस्तान सीमा की ओर भाग गए. पठानकोट के पहाड़ीपुर पोस्ट पर दो संदिग्धों को देखने के बाद बीएसएफ ने फायरिंग की. जिसके बाद ये दोनों व्यक्ति पाकिस्तान भाग गए।
हालांकि, शुक्रवार रात करीब नौ बजे पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनाई दी. बीएसएफ की दाओक सीमा चौकी की टीम ने तत्काल प्रभाव से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट आया। हालांकि, तब तक जवानों ने उसे ढेर कर दिया था।