पंजाब : सीएम भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत ने ससुराल में मनाई पहली तीज

0
43

मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर ने शादी के बाद पहली तीज (तीयां) यहां पुलिस लाइंस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की पत्नियों के साथ मनाई। यहां आयोजित तीज कार्यक्रम में वे अपनी ननद मनप्रीत कौर के साथ संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू की पत्नी के न्योते पर मुख्य अथिति के तौर शामिल हुईं। रविवार की रात हुए कार्यक्रम में सीएम की पत्नी और बहन को अपने बीच पाकर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने फुलकारी तानकर डा. गुरप्रीत कौर और सीएम की बहन का स्वागत किया। तीज कार्यक्रम में पुलिस लाइंस की सभी महिलाएं पंजाबी पहरावे में सजधकर पहुंची। उन्होंने पंजाबी बोलियां पेश करते हुए गिद्दा डाला। पारंपरिक पंजाबी तरीके से महिलाओं ने समागम में जमकर धमाल मचाया।

सीएम मान की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर व मनप्रीत कौर ने कहा कि हमारा पर्यावरण खराब हो रहा है। सभी को मिलकर इसे शुद्ध बनाने की जरूरत है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा, बेटियों को पढ़ाना और काबिल बनाना बेहद जरूरी है।बेटियों के बगैर अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। लड़कियां आज के युग में लड़कों से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वह एक अच्छी डाक्टर, इंजीनियर, अध्यापक या पुलिस अफसर बन सकती हैं। इसलिए सभी को अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। तीज कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी मेहमानों को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि सीएम मान के साथ विवाह के बाद डा. गुरप्रीत कौर का यह ससुराल में पहला तीज सेलिब्रेशन था। उनका विवाह 7 जुलाई को चंडीगढ़ में एक सादे समारोह में हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह संगरूर के गांव सतौज स्थित ससुराल घर भी पहली बार पहुंची थी। वहां उनके आगमन पर गांव वालों ने पारंपरिक रूप से शगुन देकर उनका स्वागत किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here