मोगा. मोगा के पंजपीर में बने गुरुद्वारे में पिछले 15 साल सेवा कर रहे प्रधान के खिलाफ गुरुद्वारे की गुल्लक से चोरी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। प्रधान की इस करतूत से पर्दा गुरुघर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने उठाया है। हालांकि पहले गांव की पंचायत ने माफीनामा लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन अब एक कांग्रेसी नेता ने हस्तक्षेप किया और उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर जैसे ही उसे केस दर्ज होने और पुलिस के पहुंचने की भनक लगी, वह चाबियां पकड़ाकर वहां से चलता बना।
पुलिस को दिए बयान में गांव धल्लेके निवासी ठाना सिंह जोहल धल्लेके ने बताया कि 30 जून को उसने गांव में पंजपीर डेरे में बने गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज चेक की तो इसके अनुसार 21 जून को 3:24 बजे गुरुद्वारे का प्रधान जगरूप सिंह गुल्लक खोलकर रुपए चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि वह पिछले 15 साल से यहां गुरुद्वारे की सेवा कर रहा था और अक्सर यहां गुल्लक से माया चोरी हो जाने की बात सामने आती थी। ताजा फुटेज में भी वह सेवा के नाम पर गोल्क से रुपए निकालकर अपने कुर्ते की दोनों जेबों में भरकर ले जाता साफ देखा जा सकता है।
हालांकि यह मसला गांव की पंचायत में भी उठा और पंचायत ने अकाली दल समर्थक जगरूप सिंह को माफीनामा लेकर छोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस नेता ठाना सिंह इस बात से असंतुष्ट थे। उन्होंने इस संबंध में मोगा के डिप्टी कमिश्नर व एसएसपी जानकारी दी। एसएसपी ने डीएसपी सिटी व थाना सदर पुलिस को मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस गुरुघर पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
इस फुटेज और ठाना सिंह जोहल के बयान पर गुरुद्वारे के प्रधान जगरूप सिंह के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। दूसरी ओर बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी जगरूप सिंह गुरुद्वारे में चाबियां पकड़ाकर मौके से फरार हो गया। बहरहाल उसकी तलाश जारी है।