भुवनेश्वर. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान पुरी जाने के लिए के लिए रेलवे 194 ट्रेन चलाएगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के खुर्दा रोड डिवीजन ने यह फैसला लिया। रेलवे के मुताबिक, ट्रेनें चार जुलाई से 13 जुलाई तक चलाई जाएगी।
ईसीओआर के डीआरएम के कार्यालय में रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। इसके लिए पुरी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। रथ यात्रा के लिए स्पेशल ऐप ‘ईसीओआर यात्रा’ भी लॉन्च किया गया है। इस ऐप पर पुरी यात्रा से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
60 नए टिकट बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे
बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए। पुरी रेलवे स्टेशन पर 60 नए रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएगी। पुरी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), स्निफर डॉग्स, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस और जवानों को तैनात किया गया है।