नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों का समय और मार्गों में बदलाव कर नई समय सारिणी की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने लगभग 267 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है। पश्चिमी क्षेत्र में रेलवे ने 24 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि उसने नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली मार्गों पर दो नई तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है।
4 नई पैसेंजर ट्रेन शुरू
Salient features of new mainline time table of WR wef 1st July, 2019. #SundayThoughts #SundayMorning pic.twitter.com/mwg28gDfsU
— Western Railway (@WesternRly) June 30, 2019
ट्रेनों की यात्रा को बढ़ाया गया
- रेलवे ने चार ट्रेनों की यात्रा को आगे बढ़ाया। देहरादून-नई दिल्ली नंदादेवी एक्सप्रेस को कोटा जंक्शन तक, अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर को गजरौला तक, अंबाला-अंब अंदौरा डेमू को दौलतपुर चौक और नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस को लोहियन खास तक बढ़ाया गया है।
- उत्तर रेलवे ने इलाहाबाद-नई दिल्ली-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन से बढ़ाकर चार दिन कर दिया है। नई दिल्ली-लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को सप्ताह में पांच दिन से घटाकर दो दिन कर दिया है।
148 ट्रेनों के समय में भी बदलाव
- 148 ट्रेनों के प्रस्थान समय को भी बदला गया है। जबकि 93 ट्रेनों के प्रस्थान समय को पूर्व-निर्धारित किया गया है। 118 ट्रेनों के आगमन की समय-सारणी बदल दी गई है।
- पश्चिमी क्षेत्र में मुंबई-पुणे सिंहगढ़ एक्सप्रेस (11009), एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस (12117), मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (12139), मुंबई-छपरा अंत्योदय एक्सप्रेस (15102), मुंबई-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (16381), एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस (22121), मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (12598), एलटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस (22103), कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस (11030) के समय में बदलाव किया गया है।
- इसके अलावा आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (11054), साईनगर शिर्डी-दादर एक्सप्रेस (22148), हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12870), अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस (12112), सोलापुर-मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस (12116), कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस (17412), कोल्हापुर-मुंबई सह्याद्री एक्सप्रेस (11024), मडगाँव-दादर जनशताब्दी एक्सप्रेस (12052), सोलापुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस (22133), कोल्हापुर-सोलापुर एक्सप्रेस (22134), बीदर-कोल्हापुर एक्सप्रेस (11415), कोल्हापुर-बीदर एक्सप्रेस (11416), पुदुचेरी-दादर एक्सप्रेस (11006), तिरुनेलवेली-दादर एक्सप्रेस (11022) और मैसूरु-दादर शरवती एक्सप्रेस (11036) ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
New Time Table of South Central Railway comes into effect from 1st July, 2019
For Details:- https://t.co/8RGNiNlVRH pic.twitter.com/xCdWUr3Mbr— SouthCentralRailway (@SCRailwayIndia) July 1, 2019