राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। खबरों के अनुसार, 30 जून 2019 तक परिणाम की घोषणा की जा सकती है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। कैसे और कहां देखें परिणाम, क्वालिफाई करने के लिए कितने न्यूनतम अंकों की जरूरत, काउंसलिंग में किन चीजों की जरूरत.. इन सभी बातों की जानकारी आगे पढ़ें…
बीएसटीसी रिजल्ट अधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर घोषित किया जाता है। इसमें केवल टॉपर उम्मीदवारों की ही घोषणा की जाती है।
परिणाम जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
- सबसे पहले bstc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दी गई डाउनलोड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
- इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट ले लें।
क्वालिफाई करने के लिए कितने अंक जरूरी
BSTC परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। जबकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 45 फीसदी अंक चाहिए।
मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। काउंसलिंग की जानकारी आगे पढ़ें…
काउंसलिंग में ये दस्तावेज जरूरी
- 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड
- 10वीं और 12वीं कक्षाओं की मार्कशीट्स
- अभ्यर्थी के स्कैन्ड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
परिणाम जारी होने के बाद BSTC की काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। काउंसलिंग दो चरणों में होती है। सीटें खाली रह जाने पर तीसरे चरण में भी काउंसलिंग होगी।
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 26 मई 2019 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। इस साल परीक्षा में करीब 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। बीएसटीसी परीक्षा को अब प्री-डीएलएड परीक्षा भी कहा जाता है। इसके जरिए राजस्थान के प्रमुख संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन होता है। इस बार परीक्षा के जरिए करीब 15000 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।