जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य प्रशासनिक, पुलिस व अन्य सेवाओं के आधारभूत प्रशिक्षण शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल हुए। गहलोत ने भावी अफसरों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप यहां ट्रेनिंग लेने के लिए आए हैं, मैं आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। आप जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं चाहूंगा कि जब ट्रेनिंग करके काम शुरू करेंगे तो संवेदनशील, पारदर्शी, जवाबदेह प्रशासन आपके द्वारा दिया जाएगा।
परिणाम के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं मिले तब परिवार पर क्या बीतती है, मैं जानता हूं
- इस फाउंडेशन ट्रेनिंग कोर्स के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, संस्थान के निदेशक अश्वनी भगत और अन्य आईएएस मौजूद थे। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा मुझे इस बात का दु:ख रहेगा कि आपकी ज्वॉइनिंग में दो साल की देरी हुई है।
- परिणाम आने के बाद भी ज्वॉइनिंग नहीं मिले तो आप पर और आपके परिवार पर क्या बीती होगी। यह मैं अच्छी तरह से जानता हूं। कानूनी पेचीदगियों के बीच रास्ता निकालकर आपकी ज्वॉइनिंग हो पाई। इसके लिए मुझे क्रेडिट दिया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भी निर्णय तभी कर पाता है।
- जब अधिकारी उसका सहयोग करे। इसके लिए मैं मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। सीएम गहलोत ने भावी अफसरों से यह भी कहा आप सभी को महात्मा गांधी की जीवनी पढ़नी चाहिए। खासकर महात्मा गांधी की पुस्तक सत्य के प्रयोग जरूर पढ़नी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि सभी अफसरों को महात्मा गांधी की जीवनी की पुस्तक मेरी तरफ से भिजवाई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में नया ऑडिटोरियम और अन्य विकास के लिए 20 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। जिसमें करीब 600 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
- सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद सीएस डीबी गुप्ता से संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग का भी एक कैलेण्डर निर्धारित करने की बात कही। जिससे इस कैलेण्डर में तय हर परीक्षा की तिथि व कार्यक्रम सख्ती से पालना की जाए कि कोई भी सरकार के पास परीक्षा स्थगित कराने की मांग लेकर नहीं आए।
- इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि यहां मौजूद कई प्रशिक्षु अफसरों को वह चेहरे से पहचानते है। वे लगातार मुझसे जॉइनिंग कराने की मांग को लेकर मिलते थे। इस ज्वाइनिंग का सारा क्रेडिट सीएम गहलोत को जाता है। गुप्ता ने कहा कि आज अधिकारियों की जवाबदेही बढ़ गई है। इसलिए आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। ताकि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें।