राजस्थान : शराब के नशे में बेटे ने ली पिता की जान

0
54

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने पिता की जान ले ली और फरार हो गया। बीच-बचाव के लिए आई मां से भी उसने मारपीट की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित बेटे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना बांसवाड़ा शहर की खांदू कालोनी स्थित हरिजन बस्ती का है। हत्या के आरोपित अर्जुन थमीर की मां लीला देवी ने बताया कि मंगलवार रात उसका बेटा शराब के नशे में आया था। जिसके आने पर उसने उसे खाना परोसा था। तब तक उसके पति प्रभूलाल थमीर खाना खाकर सो चुके थे। उसी समय किसी लेन-देन के मामले में मां और बेटे के बीच कहासुनी होने लगी। ताव में आए अर्जुन ने पास ही रखी ईंट उठाई और मां पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई और उसके कान से खून आने लगा। चीख-पुकार सुनकर पिता प्रभूलाल की नींद खुल गई और वह बेटे को डांटने लगे। जिस पर बेटे अर्जुन लाल ने पिता पर भी ईंट से हमला कर दिया

सिर पर ईंट का वार लगने से पिता लहूलुहान होकर गिर पड़े। पिता के बेसुध होने पर बेटा अर्जुन मौके से भाग निकला। घायल मां किसी कदर अपने पति को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रभूलाल को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह पुलिस को लगी थी। जिस पर राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। हमले में घायल मां ने बताया कि उसका बेटा आवारा है और कोई काम नहीं करता।

राजतालाब थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा का कहना है कि आरोपित युवक नशे का आदी है। रोजगार के लिए माता-पिता ने उसे आटो दिलाया था, लेकिन वह कभी-कभार ही आटो चलाता है। काम नहीं करने के बावजूद वह शराब के पैसों के लिए अक्सर माता-पिता से झगड़ा करता रहता है। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपित अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ता रहता था। बताया गया कि राजताबाल थाने का यह पहला हत्या का मामला है। पहले यह पुलिस चौकी थी और हाल ही इसे क्रमोन्नत कर थाना बनाा गया। थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने कहा कि आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसके संभावित ठिकानों तथा उसके रिश्तेदारो को यहां दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here