रांची : सभी तालाबों के आसपास से हटेंगे अवैध निर्माण, हैंडपंप के पास बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

0
83

रांची. राजधानी के तालाबों के रिचार्ज होने वाले बंद रास्ते को जिला प्रशासन खुलवाएगी। शहर, अरगोड़ा, हेहल और बड़गाईं अंचल के सीओ को जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जल संचयन को लेकर हुई बैठक में दिया। कहा कि सभी ऊंचे भवनों में वाटर कंजरवेशन करना है। सभी सरकारी भवनों व आवासों में रिचार्ज फैसिलिटी इंश्योर्ड कराया जाएगा।

डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जल शक्ति अभियान को सीएम ने राज्य भर में लागू किया है। सभी स्कूलों में पेड़ लगाकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जाएगा। जिले में जितने भी हैंडपंप हैं, उसके आसपास वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाएगा। जो चापानल चल रहे हैं, उनके बगल में रिचार्ज फैसिलिटी बनाया जाए। जिस डीप बोरिंग की मरम्मति संभवन नहीं है, उसे रिचार्ज प्वाइंट के रूप में तब्दील किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here