राजनीति : विधानसभा के वेल में आकर राजद ने किया हंगामा, मांगा मंगल पांडे का इस्तीफा

0
87

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में शुक्रवार को राजद और माले के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। नतीजा सदन की कार्यवाही मात्र पांच मिनट तक चलने के बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद प्रश्नोत्तर काल के दौरान राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अल्पसूचित प्रश्न के जरिए मुजफ्फरपुर में एईएस का मामला उठाया। जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री जवाब देने के लिए खड़े हुए राजद और माले सदस्य उनके इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

हंगामे के बीच स्वास्थ्य मंत्री बताया कि पिछले 10 वर्षों से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और शिवहर समेत मुजफ्फरपुर के आसपास के अन्य जिलों में मस्तिष्क ज्वर के प्रकोप से इस वर्ष 154 बच्चों की मौत हुई है। राज्य सरकार इस बीमारी से मुकाबले के लिए एसओपी 2018 के आधार पर कार्रवाई भी कर रही है। इस बीमारी से मुकाबले के लिए 445 चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है। अस्पतालों में इस बीमारी से संबंधित दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

इसी बीच राजद के ललित यादव की अगुआई में राजद और भाकपा-माले के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजद के सदस्य सदन में हंगामा कर रहे हैं।इनलोगों को जब अपना कोई काम होता है तो वे मुझे फोन करते हैं। लेकिन इस गंभीर बीमारी को लेकर अभी तक राजद ने सरकार को एक भी सुझाव नहीं दिया है। इतना सुनते ही राजद के सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी। शोरशराबे के ही बीच स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here