भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के दो बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक व कैनरा बैंक को विशेष वोस्त्रो अकाउंट खोलकर रूस के साथ रुपये में कारोबार करने के लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही भारत को इस फैसले से काफी फायदा होने वाला है. वोस्त्रो खाते ऐसे खाते हैं, जो एक बैंक में दूसरे, जो अक्सर विदेशी, बैंक की ओर से लेनदेन के लिए खोला जाता है. यह बैंकिंग लेनदेन का एक अहम हिस्सा है. RBI ने यह कदम भारत और रूस के बीच होने वाले व्यापार का डिजिटल सेटलमेंट रुपये में हो, इसके लिए यह फैसला किया है. इस फैसले से अब सीमा पार के लेनदेन भारतीय मुद्रा रुपये में हो सकेगा.
RBI से भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा देने के लिए अनुमति के बाद 2 भारतीय बैंकों के साथ कुल 9 बैंकों में विशेष वोस्त्रो खाते खोले गए हैं. रूस के सबसे बड़े बैंक Sberbank और VTB आरबीआई की ओर से जुलाई 2022 में रुपये में विदेशी व्यापार के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की गई थी. एक और रूसी बैंक गैजप्रोम जिसकी भारत में कोई शाखा नहीं है, उसने कोलकाता स्थित यूको बैंक में वोस्त्रो खाता खोला था.