Realme GT 5G अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक, इन खास फीचर्स से हो सकता है लैस

0
72

तमाम लीक्स और रिपोर्ट्स के बाद स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपने शानदार हैंडसेट Realme GT 5G की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। रियलमी GT 5G को 15 जून शाम 5.30 बजे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। मुख्य फीचर्स की बात करें तो Realme GT 5G में ओएलईडी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Realme GT 5G अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस के लॉन्चिंग कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो Realme GT 5G में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Realme GT 5G की संभावित कीमत

टेक टिप्स्टर सुधांशु अंबोर के मुताबिक, Realme GT 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इनकी कीमते क्रमश: 400 यूरो (करीब 35,700 रुपये) और 450 यूरो (करीब 40,200 रुपये) होगी। यह डिवाइस ब्लू ग्लास और येलो वेगन लेदर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme GT 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स की मानें तो Realme GT 5G स्मार्टफोन 6.43 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का होगा। इस डिवाइस में पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 125वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित रियलमी UI 2.0 पर काम करेगा।

कैमरा सेक्शन

Realme GT 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Realme C25s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। Realme C25s में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 720 x1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 570 nits है। फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। Realme C25s स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here