Realme X2 Pro के 6GB रैम वेरिएंट की हुई घोषणा, इतनी है कीमत

0
54
  • Realme X2 Pro का नया वेरिएंट जल्द आएगा
  • 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला होगा नया वेरिएंट

Realme अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन X2 Pro का एक नया 6GB रैम वेरिएंट लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इस वेरिएंट की घोषणा कर दी है. रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये घोषणा की है कि Realme X2 Pro का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट जल्द ही ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये में होगी. फिलहाल ये जानकारी नहीं दी गई है कि इस वेरिएंट की सेल कब से होगी. गौर करने वाली बात ये है कि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट UFS 2.1 स्टोरेज प्रोटोकॉल के साथ आएगा, जबकि बाकी दो वेरिएंट UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आते हैं.

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि 6GB + 64GB वेरिएंट को जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. इससे ग्राहकों को फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक एफोर्डेबल वेरिएंट मिलेगा. आपको बता दें Realme X2 Pro दो और वेरिएंट- 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में भी आता है. इनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 33,999 रुपये रखी गई है.

कंपनी ने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लूनार वाइट और नेप्चून ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है. साथ ही कंपनी इसे स्पेशल मास्टर एडिशन में भी सेल करेगी. इस स्पेशल एडिशन फोन को आज यानी 24 दिसंबर को 8:55pm IST को ग्राहक खरीद पाएंगे. इस एडिशन की बिक्री कॉन्क्रीट और रेड बिक्र फिनिशिंग में होगी. ग्राहक इस एडिशन को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.

Realme X2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेट रेट, 135Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED फ्लूइड डिस्प्ले, 2.96GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1 मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP सैमसंग ISOCELL ब्राइट GW1 प्राइमरी सेंसर, f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP टर्शरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सोनी IMX471 कैमरा दिया गया है. यहां 50W सुपरVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मौजूद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here