बंगाल : 1 जून से बंगाल में खुल जाएंगे धार्मिक स्थल

0
51
बंगाल सरकार ने 1 जून से तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है। मंदिर मस्जिद गिरजाघर वह गुरुद्वारे फुल जाएंगे। हालांकि इन धार्मिक स्थलों में एक बार में 10 से अधिक लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बंगाल सरकार के अनुसार इन धार्मिक स्थलों में फिलहाल कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय पर तंज कसते हुए कहा कि जब ट्रेनों में श्रमिकों को भर भर के लाया जा सकता है,ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा सकती है तो ऐसे में कोविड-19 से मुकाबले का क्या मतलब है। इस सूरत में धार्मिक स्थलों को क्यों नहीं खोला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब काफी संख्या में ट्रेनें चल रही है तो उसमें सीमित संख्या में श्रमिकों को क्यों नहीं भेजा जा रहा है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके। धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई में 72 घंटे का समय लगेगा इसलिए उसे एक जून से खोला जायेगा। वहीं
8 जून से सभी निजी दफ्तरों को भी 100 फीसद श्रम शक्ति के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। एक जून से चाय व जूट सेक्टर में भी सौ फीसदी कर्मचारियों के इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ निजी कार्यालयों को भी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने की इजाजत दे दी है। अब निजी कार्यालयों पर यह निर्भर करता है कि वह अपने कर्मचारियों को ऑफिस लाने की व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here