आपत्ति के बाद टल गया सर्वे : बिना पीपीई किट पहने सर्वे करने पहुंची टीम को रहवासियों ने कॉलोनी में घुसने ही नहीं दिया

0
55

भोपाल. कोहेफिजा में सोमवार को बिना पीपीई किट पहने कोविड-19 का सर्वे करने पहुंची आशा-उषा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदित्य एवेन्यू के रहवासियों ने कॉलोनी में घुसने नहीं दिया। जब विवाद बढ़ा तो कोहेफिजा टीआई ने भी रहवासियों का समर्थन करते हुए पीपीई किट पहनने की बात की और टीम को सर्वे करने से मना कर दिया। इसके बाद 8 सदस्यीय टीम को लौटना पड़ा। राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के अधिकारियों को जानकारी लगने के बाद शिकायत एसडीएम मनोज उपाध्याय से की गई। उन्होंने मामले में हस्ताक्षेप किया, लेकिन विवाद का निराकरण इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि कोहेफिजा थाना पुलिस भी रहवासियों की बात का समर्थन कर रही थी। अब मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सर्वे होगा।

हम लोगों ने पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन किया- सर्वे टीम का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 के संबंध में जारी प्रोटोकॉल का पालन किया। इसके बावजूद पुलिस ने सर्वे करने कॉलोनी में नहीं जाने दिया। टीम का कहना है कि जहां हॉट-स्पॉट और कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है, वहां तो उन्होंने पीपीई किट पहनकर सर्वे किया है। जहां हॉट-स्पॉट एरिया नहीं है वहां प्रोटोकॉल के मुताबिक मास्क और ग्लव्ज पहनकर ही सर्वे कर रहे हैं। उनके साथ पहली बार ऐसा हुआ कि रहवासियों और पुलिस ने सर्वे नहीं करने दिया और लौटा दिया।

जिम्मेदारों ने क्या-कहा

  • मनोज उपाध्याय, एसडीएम, बैरागढ़ के मुताबिक, हमें जो जानकारी मिली है उसमें सर्वे टीम ने न तो ग्लव्ज पहने थे और न ही मास्क लगाया था। चूंकि कॉलोनी में दो कोरोना संक्रमण मरीज पाए गए थे, इसलिए पुलिस ने टीम को नहीं जाने दिया।
  • प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ, भोपाल के मुताबिक, केंद्र से पूरी गाइडलाइन जारी हुई है। सर्वे टीम ने प्रोटोकॉल का पालन किया या नहीं इसकी जांच के बाद कुछ कह पाऊंगा।
  • सुधीर अरजरिया, थाना प्रभारी, कोहेफिजा के मुताबिक, हां मैंने ही मना किया था। टीम प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षा संसाधन से लेस नहीं थी, इसलिए कॉलोनी में नहीं जाने दिया।

हॉट स्पॉट में जाने वाली टीम को टीआई उपलब्ध कराएंगे किट
जिला प्रशासन ने उस्मानिया मस्जिद में सर्वे टीम के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद निर्णय लिया था कि टीम हेल्थ सुपरवाइजर के साथ जाकर थाने में आमद दर्ज करना है। इसके बाद थाना प्रभारी हॉट स्पॉट में जाने वाली टीम को पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे। कंट्रोल रूम के सूत्रों ने बताया कि यह इलाका हॉट-स्पॉट में नहीं था, इसलिए टीम ने पीपीई किट नहीं पहनी थी। मामले की जानकारी एसडीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here