- CN24NEWS-26/06/2019
- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में चारों का अभिनंदन समारोह
- छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसलिए किया समारोह
राजकोट. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वालों का सम्मान भी किया जाता है। इस क्रम में हाल ही में बोटाद के जंगल से विभिन्न् अपराधों में संलिप्त वांटेड जुसब अल्लारखा को पकड़ने वाली एटीएस की चार जांबाज महिलाओं के अभिनंदन के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी ने किया।
छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसलिए किया समारोह
इस संबंध मेँ पीवीसी डॉ. विजय देशाणी ने बताया कि एटीएस में काम करने वाली संतोक बेन ओडेदरा, शकुंतला बेन मल, नीतमिकाबा गोहिल और अरुणाबेन गामेती ने वीरता का काम किया है। उनके जीवन से अन्य छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसके लिए यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपकुलपति डॉ. नीतिन पेथाणी, पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल भी उपस्थित थे। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में मार्गदर्शन का सेमिनार भी आयोजित किया गया। इसमें स्पीपा के डॉ. शैलेष भाई सगपिरया ने बताया कि किस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।