रेवाड़ी। रेवाड़ी के गांव चिहल्ड़ में रविवार की रात एक 12वीं के छात्र पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। गले और हाथों पर चाकू से वार किए जाने के चलते छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।
चिल्हड़ निवासी मोहित 12वीं कक्षा का छात्र है। बीती रात वह घर पर ही था। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर उसके घर के बाहर पहुंचे। आरोपियों ने युवक को फोन करके घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गए। छात्र के पिता मुंशी ने कहा कि आरोपियों ने उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया तथा मरा समझकर छोड़कर भाग गए। परिजनों को इसका पता लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाए कि आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं, जिन्होंने दो माह पहले भी धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।