बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार सुबह रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस जयपुर से बहराइच जा रही थी। मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ। कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज को साइड से टक्कर मार दी। हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज लगी कि बस की एक साइड का पूरा हिस्सा उड़ गया। सीटें एक-दूसरे से चिपक गई। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी वजह से ट्रक बस में लड़ गई। हादसे की सुचना पर CO और SDM मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत बचाव शुरू करवाया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
