किन्नौर-हरिद्वार हाईवे पर बस समेत कई वाहनों पर चट्टानें गिरीं, 40 से ज्यादा यात्री मलबे में दबे, 6 को निकाला

0
309

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक बार फिर लैंडस्लाइडिंग हुई है। किन्नौर से हरिद्वार जाने वाले नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया। एक बस और कुछ गाड़ियों पर चट्टानें गिरी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 से ज्यादा यात्री मलबे में फंस गए हैं, इनमें से 6 लोगों को निकाला गया है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। ITBP के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाए गए हैं। मलबे में फंसी बस हरियाणा रोडवेज की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी।

किन्नौर में पिछले महीने भी हुआ था भूस्खलन

25 जुलाई को किन्नौर में भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी। मरने वालों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे। पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी भी चपेट में आ गई थी।

पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगीं

SDM भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि यह हादसा लगभग 12:45 बजे हुआ। 40 से ज्यादा यात्री मलबे में फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं।

पीएम मोदी ने दुख जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here