नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। हालांकि, संघ प्रमुख ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में संघ से जुड़े कई पदाधिकारियों ने ट्विटर पर दस्तक दे दी है।
मोहन भागवत की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने मई 2019 में ही इसे ज्वाइन कर लिया था लेकिन अकाउंट वेरिफाइड अब हुआ है। वहीं, संघ के कई अहम पदाधिकारियों ने बीते कुछ ही दिनों में यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इनमें संघ के जिन प्रमुख लोगों ने ट्विटर अकाउंट बनाए हैं उनमें सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और सरकार्यवाह सुरेश जोशी शामिल हैं। इन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल बनाई है। वहीं, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले 2014 से ही ट्विटर पर मौजूद हैं।