आम आदमी पार्टी के राज्य प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि जो विधायक पार्टी से रूठकर किनारा कर चुके हैं, उनके साथ बातचीत करने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं क्योंकि जो पंजाब से ही रूठ गए उन्हें क्या मनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी पंजाब की लड़ाई लड़ रही है व पार्टी के समूह विधायकों को पार्टी के फैसलों के साथ सहमत होकर पंजाब के हक में लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना चाहिए। जो रूठे हुए विधायक बिना शर्त पार्टी में आना चाहते है वह आ सकते हैं, शर्तों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
भगवंत मान रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे थे। मान ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की पंजाब इकाई की हुई बैठक के दौरान पंजाब में पार्टी के आधार को मजबूत करने सबंधी और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की संसद में वह शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल को जरूर पूछेंगे कि बहबल कलां गोली कांड का आरोपी और बरगाड़ी का जनरल डायर कौन है। सुखबीर उस समय पंजाब के गृह मंत्री थे, जिन्हें जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है व पंजाब की कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी सरकार से कहा है कि अरविंदर केजरीवाल से कुछ सीख लें।