राजस्थान : बाइक को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो पलटी; दो की मौत, चार घायल

0
98

बारां. बारां में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। मध्यप्रदेश के रहने वाले स्कॉर्पियो सवार सभी 6 लोग नाथद्वारा में दर्शन के लिए जा रहे थे।

स्कॉर्पियो सवार बारां के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के परानियां गांव से निकल रहे थे, तभी कार के सामने एक बाइक आ गई। जिसको बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग उसमें फंस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

दो की मौके पर ही मौत

मध्य्प्रदेश के बरखेड़ी निवासी हल्कीया (46) पुत्र रामभरोस तथा रामभरोस (60) की मौके पर मृत्यु हो गई। हादसे में अमर सिंह पुत्र तोरण सिंह जी धाकड़ (47) निवासी शेखपुर जिला गुना, रामेश्वर पुत्र रामचरण जाति धाकड़ (40) निवासी सूखा खेड़ी थाना धरनावदा, रामस्वरूप पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति किराड़ (60) निवासी बरूखेड़ी, अमर सिंह पुत्र रामप्रसाद जाति धाकड़ (40) निवासी धाननखेड़ी जिला गुना घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here