Sensex शुरुआती कारोबार में 400 अंक टूटा, Nifty 14,800 अंक के नीचे आया

0
69

प्रमुख घरेलू सूचकांक Sensex शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। HDFC Bank, HDFC, ICICI Bank और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख स्टॉक में बिकवाली और एशियाई शेयर बाजारों में नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों शुरुआती कारोबार में फिसल गए। BSE Sensex पर शुरुआती कारोबार में 424.70 अंक यानी 0.85 फीसद की टूट के साथ 49,341.24 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 117.65 अंक यानी 0.79 फीसद की गिरावट के साथ 14,777.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

BSE Sensex पर शुरुआती कारोबार में 424.70 अंक यानी 0.85 फीसद की टूट के साथ 49341.24 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 117.65 अंक यानी 0.79 फीसद की गिरावट के साथ 14777.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुरुआती कारोबार के दौरान Sensex पर HDFC Bank के शेयरों में शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। इसके अलावा HDFC, ICICI Bank, Bajaj Finserv, Titan, Kotak Bank और SBI के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

दूसरी ओर, ONGC, Dr Reddy’s, Bajaj Auto, Sun Pharma और Infosys के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली।

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 32.10 अंक यानी 0.06 फीसद चढ़कर 49,765.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE Nifty 30.35 अंक या 0.20 फीसद की तेजी के साथ 14,894.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

स्टॉक मार्केट के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 809.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और शुद्ध आधार पर लिवाल बने रहे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 942.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here