शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में आई 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

0
67

  • सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 9:50 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 336.98 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद सेंसेक्स 38,000 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की बात करें, तो 92 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,327 के स्तर पर पहुंच गया।

    398139.06 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स

    शुक्रवार को शेयर बाजार पिछले दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ और गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 197.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 398139.06 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की बात करें, तो 56.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 11362.80 के स्तर पर खुला था।

    ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

    दिग्गज शेयरों की बात करें तो वेदांता, आरआईएल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, अडीणी पोर्ट्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और बजाज फिन्सर्व के स्टॉक्स शीमिल हैं।

    प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

    प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 123.16 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 38460.17 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 2.50 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11416.80 के स्तर पर था।

    68.90 के स्तर पर खुला रुपया

    शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 68.90 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन रुपया 68.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

    शुक्रवार को जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

    शुक्रवार को शेयर बाजार पिछले दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। 547 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 38300 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 173 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। इसने 11,424.05 का निचला स्तर छुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here