सेंसेक्स : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41.85 अंक गिरा, निफ्टी भी 18.25 अंक नीचे

0
70

मुंबई. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स में 41.85 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 41,281.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, निफ्टी में 18.25 अंक नीचे पहुंच गया। निफ्टी 12.107.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था। बीएसई पर मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सबसे ज्यादा 12% की तेजी देखने को मिल रही है। एजीआर मामले से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के भी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
इंडसइंड बैंक2.96%
इंफ्राटेल1.64%
डॉ. रेड्‌डी1.64%
जी एंटरटेनमेंट1.31%
यूपीएल1.26%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
एचडीएफसी0.96%
कोटक बैंक0.92%
कोल इंडिया0.90%
सिप्ला0.89%
हिंडाल्को0.80%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here