Thursday, April 25, 2024
Home व्यापार शेयर बाजार में आज भी तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार में आज भी तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

0
60

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर उछाल देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 254.48 अंक ऊपर 45862.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 74.60 अंकों की तेजी के साथ 13467.60 के स्तर पर हुई थी। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्च स्तर है। मंगलवार को Sensex 182 अंक की तेजी के साथ एक बार फिर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान 45,742.23 अंक के स्तर को छूने के बाद BSE Sensex 181.54 अंक यानी 0.40 फीसद चढ़कर 45,608.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty 37.20 अंक या 0.28 फीसद की तेजी के साथ 13,393 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में एक बार फिर उछाल देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 254.48 अंक ऊपर 45862.99 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 74.60 अंकों की तेजी के साथ 13467.60

आज के प्रमुख शेयरों में गेल, इंफोसिस, आईटीसी, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक, रियल्टी आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 52.69 अंक ऊपर 45479.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 18.70 अंकों की तेजी के साथ 13374.50 के स्तर पर हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here