शेयर बाजार : सेंसेक्स में 115 अंक की तेजी, निफ्टी 32 प्वाइंट चढ़कर 12000 के ऊपर पहुंचा

0
54

मुंबई. शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरकर फायदे में आ गया। सेंसेक्स 115 अंक की बढ़त के साथ 40,790.12 तक पहुंचा। कारोबार के दौरान 40,544.82 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी में 32 प्वाइंट की तेजी देखी गई। यह 12,026.50 तक चढ़ा। इंट्रा-डे में निफ्टी 11,951.55 तक फिसला था।

एक्सिस बैंक के शेयर में 1.6% तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा मोटर्स के शेयर में 6% उछाल आया। आईसीआईसीआई बैंक 2.6% चढ़ा। यस बैंक में 2.5% तेजी आई। एक्सिस बैंक 1.6% और हीरो मोटोकॉर्प 1.4% ऊपर आ गया। ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1-1 फीसदी बढ़त देखी गई।

टाटा स्टील के शेयर में 1% गिरावट

दूसरी ओर लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 1.5% लुढ़क गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील में 1-1 फीसदी नुकसान देखा गया। एशियन पेंट्स 0.8% नीचे आ गया। कोटक बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक 0.3% से 0.5% तक गिर गए।

सीएसबी बैंक का शेयर 41% बढ़त के साथ लिस्ट हुआ
बीएसई पर शेयर इतनी तेजी के साथ 275 रुपए पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान 56% चढ़कर 307 रुपए तक पहुंचा। एनएसई पर भी 275 रुपए पर लिस्टिंग हुई। केरल के सीएसबी बैंक का आईपीओ 86.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। प्राइस बैंड 193-195 रुपए प्रति शेयर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here