सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया. हालांकि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, युवा नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात के 7 करोड़ लोग बदलाव के लिए एकजुट हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है। गुजरात में इस बार पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं उन्होंने गुजराती में लिखा कि गुजरात के लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी मतदाता नौकरी, सस्ते गैस सिलेंडर, किसानों की कर्जमाफी के लिए मतदान करें. गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।