Hamirpur: किन्नरों को मिलने वाली शगुन बधाई राशि निर्धारित, नहीं तो होगी कार्रवाई

0
14

भोरंज उपमंडल के तहत नंदन पंचायत में लड़के की शादी व बच्चों के जन्म पर बधाई के रूप में किन्नरों को अब मुंह मांगा शगुन नहीं मिलेगा। इसके लिए नंदन पंचायत के प्रतिनिधियों ने सख्त निर्णय लेकर शगुन और बधाई राशि को निर्धारित कर दिया है। पंचायत नंदन ने प्रस्ताव संख्या 5 के तहत प्रस्ताव पारित करके पंचायत निवासियों की इस समस्या का निदान कर दिया है।

नंदन पंचायत के प्रधान हरिराम की अध्यक्षता में हुई पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में ग्रामीणों की मांग पर पंचायत के वहल, ब्लेट, रूथवानी, कोटलु, सेऊ, बलोखर, कशियाना व नंदन ग्रामों में होने वाले शादी समारोह व बच्चे के जन्म पर किन्नर लोगों से मनमर्जी से पैसे नहीं लेंगे।

लड़की की शादी पर 2,100 रुपए व बच्चे के जन्म पर 3,100 रुपए शगुन के तौर पर किन्नरों को दिए जाएंगे। पंचायत प्रधान हरिराम ने बताया कि अगर किन्नर फिर भी मनमर्जी करते हैं तो पंचायत उनके साथ कानूनी कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here