शिमला के कारोबारी से मांगी 10 करोड़ रुपये फिरौती

0
68

शिमला शहर में एक होटल कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इस होटल कारोबारी की लोअर बाजार में अर्टिफिशल ज्वैलरी की शॉप है। कारोबारी को एक स्पीड पोस्ट से फिरौती का धमकी भरा पत्र आया। कारोबारी को धमकाते हए लिखा गया है कि अगर 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो परिवार के सदस्य और बच्चों को जान से मार देंगे।

 पुलिस के मुताबिक कारोबारी ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए सबसे पहले यह पता लगाया कि यह लैटर किस पोस्ट ऑफिस के जरिए कारोबारी तक पहुंचा है। जांच में पाया गया कि यह लैटर मालरोड के मुख्य डाकघर से जारी हुआ है। यह लैटर 22 तारीख को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर पोस्ट हुआ है।

इसका पता चलते ही पुलिस ने मालरोड के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालाना शुरू किया। इसके बाद कुछ संदिग्धों के फुटेज अपने रिकॉर्ड में लिए और इसके तुरंत बाद आरोपियों की तलाश में शहर के कई जगहों संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस तरह की फिरौती का यह शिमला शहर में पहला मामला है। शिकायत के आधार पर थाना सदर में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here