पटना : चाय के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन अपराधियों ने की वारदात

0
79

पटना. राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पैसे मांगने पर चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दीघा थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रोहतास जिला निवासी मीर कासिम के बेटे सैय्यद बहजाद(48) के रूप में हुई है।

तीन दिन पहले पैसे देने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सैय्यद बहजाद दीघा थाना क्षेत्र स्थित खान टी के नाम से चाय दुकान चलाया था। दुकान रातभर खुली रहती थी। जेपी सेतु से गुजरने वाले लोग वहां रुककर चाय पीते थे। तीन दिन पहले चार लोगों ने रात करीब दो बजे ट्रक रोककर बहजाद के दुकान पर चाय और कोल्ड्रिंक पी। दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो उन लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। विवाद बढ़ा तो ट्रक ड्राइवर ने देख लेने की धमकी दी और बिना पैसा दिए वहां से चले गए।

दुकान के स्टाफ ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बहजाद को बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। स्थानीय लोग दुकानदार को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जेपी सेतु पर आने जाने वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here