स्किन की खोया ग्लो और बालों की चमक फौरन वापस पाने के लिए अपनाएंगे उपाय

0
171

होली खेलने के बाद हमारी त्वचा और बालों को रंगों की वजह से काफी नुकसान पहुंचता है। स्किन की खोया ग्लो और बालों की चमक फौरन वापस नहीं आती। इसके लिए आपको हफ्ते भर खास देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपने भी इस होली पर खूब धूम मनाई है, तो अब इन टिप्स की मदद से अपनी स्किन और बालों की केयर में लग जाएं।

  1. स्किन अगर रूखी हो गई है, तो चेहरे और शरीर पर एक अच्छा मॉइश्चाराइजर लगाएं, जिससे त्वचा को नमी मिले और वह जल्दी हील हो। रंगों के साथ साबुन भी त्वचा का प्राकृतिक ऑयल छीन लेता है, जिससे स्किन पर जलन, खिचांव, ड्राईनेस आ जाती है।
  2. त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर उस पर मल्टी-पेपटाइड सीरम लगाएं। जिससे स्किन रिपेयर होगी और हाइड्रेट भी रहेगी।
  3. केमिकल युक्त रंग और धूप में कई घंटे रहने से भी स्किन रूखी हो जाती है। इसके लिए नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएं। इससे त्वचा को आराम पहुंचेगा।
  4. रंग छुड़ाने के लिए स्किन को तेजी से रगड़ने की वजह से नुकसान पहुंचता है। इसके लिए आप चाहें तो रोजाना नहाने से पहले तेल मालिश भी कर सकते हैं। चेहरे पर हल्के तेल से मालिश करें और फिर धोकर मॉइश्चराइज कर लें।
  5. चेहरे के लिए आप कुमकुमादी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह केरटेनॉइड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंटेस से भरपूर होता है, जो स्किन को ताजा और जवां बनाता है। साथ ही हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
  • रात में मेथी के बीज को चार चम्मच दही में भिगो कर रख दें। अब इसे सुबह पीस कर आधे घंटे के लिए स्केल्प और बालों पर लगा लें। इसके बाद बालों को धो लें। खूब सारे पानी से बालों को धोएं और हल्का शैम्पू लगाएं। इसके बाद स्कैल्प पर नींबू का रस लगा लें, इससे खोई नमी वापस आ जाएगी।
  • बाल जब सूख जाएं, तो नारियल तेल में बादाम का तेल मिलाकर लगा लें। इससे बालों की कोई नमी वापस आएगी और स्केल्प को भी पोषण मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here