गैजेट डेस्क. सैमसंग का फर्स्ट जनरेशन फोल्डिंग फोन जहां अपनी मजबूती को लेकर विवादों में है लेकिन इसका असर अन्य कंपनियों पर नहीं पड़ रहा है। टेक जर्नलिस्ट मैक्स जे के ट्वीट के मुताबिक जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी अपने कॉम्पिटिटर सैमसंग और हुवावे को टक्कर देने के लिए फोल्डिंग स्क्रीन वाले डिवाइस को डेवलप कर रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसमें सिंपल फोल्डिंग स्क्रीन की तुलना में रोलेबल स्क्रीन हो।