सौरव गांगुली जन्मदिन : सहवाग ने कहा- 56 इंच की छाती वाले कप्तान को जन्मदिन की बधाई

0
111
  • 8 जुलाई 1972 को जन्मे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 47 साल के हो गए
  • इनका पूरा नाम सौरव चंडीदास गांगुली है; वे दादा, प्रिंस ऑफ कोलकाता, बंगाल टाइगर और महाराजा के नाम से भी जाने जाते हैं
  • आईसीसी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया- एक आदमी…. कई रूप, हैप्पी बर्थडे सौरव गांगुलीखेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 47 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें 56 इंच की छाती वाला कप्तान बताया। सहवाग ने ट्वीट किया, “हैप्पी बर्थडे दादा, हमारे 56 इंची कप्तान, 56 इंच की छाती, 7वें महीने को 8 तारीख से गुणा करने पर भी 56 होता है और वर्ल्ड कप औसत भी दादा का 56 ही रहा है।”गांगुली की टी-शर्ट लहराने की तस्वीर भी शेयर की

    सहवाग ने 56 इंच की छाती वाले कप्तान बताने के साथ ही गांगुली की वो तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें 2002 में लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 326 रनों का लक्ष्य दिया था। इस नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में जैसे ही जहीर खान ने विनिंग शॉट लगाया, वैसे ही गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में टी- शर्ट लहराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here