भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत जबरदस्त उछाल के साथ हुई है और सेंसेक्स 60250 के पास जाकर खुला है. बाजार को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है और निफ्टी (Nifty) 18000 के पास आ गया है. निफ्टी में आज 17900 के ऊपर ओपनिंग देखने को मिली है. आज बाजार की तेजी में मिडकैप के साथ बैंक शेयरों की बढ़त का बड़ा हाथ है.आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है जिसमें बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 287.11 अंक यानी 60,246.96 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 123.40
बाजार खुलने के शुरुआती 10 मिनट में सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स 519 अंक उछलकर 0.87 फीसदी ऊपर है और 60,479 पर आ गया है. निफ्टी भी 150 अंक या 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17937 पर कारोबार कर रहा है.आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 60175 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 105 अंक या 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 17892 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. बाजार की प्री-ओपनिंग संकेतों से आज शेयर बाजार की ओपनिंग शानदार होने का अंदाजा मिल गया था.
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के लिए 17800-18200 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. आज बाजार के लिए नजरिया ऊपर का ही है. बाजार के मजबूत सेक्टर्स में ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर रह सकते हैं और कमजोर सेक्टर में मेटल, फार्मा, स्मॉलकैप , आईटी और मीडिया के शेयर बने रह सकते हैं.
खरीदारी के लिएः 18000 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 18080 स्टॉपलॉस 17950
बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850
सपोर्ट 1 -17725
सपोर्ट 2- 17665
रेसिस्टेंस 1- 17840
रेसिस्टेंस 2 -17900
बैंक निफ्टी पर क्या है जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि निफ्टी के आज 41300-41400 के बीच के दायरे में खुलने की उम्मीद है और दिन के ट्रेड में इसके 41000-41600 लेवल की रेंज में कारोबार करने की संभावना है. आज के लिए बैंक निफ्टी में ऊपर का ही नजरिया है.
खरीदारी के लिएः 41300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 41500 स्टॉपलॉस 41200
बिकवाली के लिएः 41000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 40800 स्टॉपलॉस 41100
सपोर्ट 1- 40725
सपोर्ट 2- 40460
रेसिस्टेंस 1- 41370
रेसिस्टेंस 2- 41750
आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और टाटा स्टील के साथ केवल एनटीपीसी का शेयर ही गिरावट के लाल निशान में है. बाकी 28 शेयर हरे निशान में हैं. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. यहां भी एनटीपीसी, टाटा स्टील और यूपीएल ही गिरावट में हैं और बाकी शेयर ऊपर हैं.