भारतीय शेयर बाजार में आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और अमेरिकी बाजारों की कल रात की भारी गिरावट के चलते भारतीय बाजारों के लिए भी सेंटीमेंट खराब लग रहे थे. कल रात अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं.
आज के ट्रेड की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 5.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 61,630.05 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 33.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 18,362.75 पर खुलने में कामयाब रहा है.प्री-ओपन में बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार दिखाई दे रहा था और सेंसेक्स करीब 130 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी में करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.